Arshdeep Singh बने नो बॉल और वाइड गेंद के सबसे बड़े किंग, इस वजह से भारत झेल चुका है नुकसान

भारतीय स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) नो और वाइड बॉल के जरिए अतिरिक्त रन देने में काफी माहिर हैं। अर्शदीप ने 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और इस साल अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज़ हैं। अर्शदीप द्वारा खर्च किए गए इन अतिरिक्त रनों की टीम इंडिया को भारी कीमत चुकानी पड़ी ।

Arshdeep Singh
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

अर्शदीप ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने 2022 से अब तक 43 अतिरिक्त रन खर्च किए हैं। इस बीच, भारतीय तेज गेंदबाज ने 27 पारियों में 15 गेंदें (सर्वाधिक) और 28 वाइड फेंकी हैं। नो बॉल फेंकने के मामले में एक और गेंदबाज अर्शदीप सिंह से काफी पीछे हैं। बांग्लादेश के तस्कीन अहमद अहमद 2022 के बाद से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा नो बॉल डालने वाले गेंदबाजों की सूची में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।

इस बीच, तस्कीन अहमद ने 21 पारियों में 25 अतिरिक्त रन दिए हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 5 नो बॉल और 20 वाइड फेंकी। दक्षिण अफ्रीका के लुंगी एंगिडी 5 नो और 16 वाइड बॉल के साथ 21 रन खर्च कर तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। इस लिस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक भी शामिल हैं.उमरान मलिक ने इस दौरान टी20 इंटरनेशनल की 8 पारियों में 4 नो बॉल और 13 वाइड बॉल के साथ 17 अतिरिक्त रन खर्च किए हैं।

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा नो बॉल डालने वाले गेंदबाज

अर्शदीप सिंह (भारत)- 27 पारियों में 15 नो और 28 वाइड बॉल- 43 एक्स्ट्र रन
तस्कीन अहमद (बांग्लादेश)- 21 पारियों 5 नो और 20 वाइड बॉल- 25 एक्स्ट्रा रन
लुंगी एंगिडी (साउथ अफ्रीका)- 14 पारियों में 5 नो और 16 वाइड बॉल- 21 एक्स्ट्रा रन
ओडियन स्मिथ (वेस्टइंडीज़)- 20 पारियों में 4 नो और 25 वाइड बॉल- 29 एक्स्ट्रा रन

अर्शदीप सिंह का इंटरनेशनल करियर

अर्शदीप सिंह भारत के लिए अब तक 27 टी20 मैच खेल चुके जिसमे उन्होंने 17.67 की अच्छी औसत से कुल 43 विकेट चटकाया है। इसके अलावा अर्शदीप ने 8.37 की इकॉनमी से रन खर्च किया है। इन सबके बाद अर्शदीप भारत के लिए तीन वनडे मैच भी खेल चुके हैं जिसमे उन्हें एक भी विकेट प्राप्त नहीं हुआ है।

error: Alert: Content selection is disabled!!