TVS Apache का बिजनेस बंद करवा देगा Hero Xtreme की ये बाइक, कम पैसों में मिलेगा पावरफुल इंजन

Hero Xtreme 160R 4V: आज के दौर में युवाओं के बीच बाइक को लेकर खूब चर्चाएं होती है, क्योंकि वो बाइक चलाने के बहुत शौकीन होते हैं। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनियां फीचर्स और लुक पर कुछ ज्यादा ध्यान देती है। अब Hero Xtreme एक ऐसी बाइक लेकर आई है जो TVS Apache का पत्ता साफ कर देगी।

Hero Xtreme 160R 4V

भारत में युवाओं के बीच TVS Apache को लेकर बहुत क्रेज देखने को मिलता है, क्योंकि इसके लुक और फीचर्स शानदार है। लेकिन अब Hero Xtreme उससे भी बेहतर लुक और फीचर्स वाली बाइक लेकर आई है। यदि आप भी कोई मोटरसाइकिल खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको यह लेख पूरा पढ़ना चाहिए, ताकि आपको Hero Xtreme की नई बाइक के बारे में पूरी जानकारी हो सके।

Hero Xtreme 160R 4V की शक्तिशाली इंजन

आज हम जिस बाइक के बारे में बात करने जा रहे हैं वह Hero Xtreme 160R 4V है जिसमे 163.2cc, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड और 4-वाल्व इंजन दिया गया है। इस वजह से यह 8500 rpm पर 16.9PS की पावर तथा 6600rpm पर 14.6Nm का टॉर्क जेनरेट करने में पूरी तरह सक्षम है। Hero Xtreme 160R 4V बाइक की इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है जिस वजह से लोग बहुत कम समय में इसे अधिक पसंद करने लगे हैं।

Hero Xtreme 160R 4V के बेहतरीन फीचर्स

Hero Xtreme 160R 4V में कंपनी ने कई शानदार फीचर्स दिए हैं। इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मौजूद है जो एलसीडी कंसोल के माध्यम से दी गई है। इसके अलावा सिंगल पीस यूनिट की जगह पर कंपनी ने स्पोर्टियर, स्प्लिट सीट सेटअप दिया है। लोगों को अपनी तरफ ध्यान खींचने के लिए इस बाइक को रिडिजाइन स्विचगियर की मदद से ज्यादा प्रीमियम बनाने की कोशिश की गई है। इस बाइक के फीचर्स में आगे आपको डिजिटल कंसोल और एलईडी लाइटिंग भी देखने को मिलेगा।

Hero Xtreme 160R 4V की कीमत कितनी है?

जो लोग यह बाइक खरीदने के बारे में सोचेंगे, उनके मन में एक सवाल सबसे पहले उठेगा कि Hero Xtreme 160R 4V की कीमत कितनी है? मैं आपको यहां एक चीज बता दूं कि कंपनी ने इस बाइक को वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसका पहला वेरिएंट स्टैंडर्ड और दूसरा प्रो है, इस वजह से दोनों की कीमत भी अलग-अलग है। Hero Xtreme 160R 4V के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 127,300 रुपये तथा प्रो की कीमत 136,500 रुपये है।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें