भारत को मिला MS धोनी जैसा विकेटकीपर, मात्र 15 गेंदों में ठोक दिए 76 रन, चौके-छक्कों की लगा दी झड़ी

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2023 का छठा मुकाबला शुक्रवार को Lyca Kovai Kings और Nellai Royal Kings के बीच कोयम्बटूर के एसएनआर कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। उस मैच में दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाया है, लेकिन अंत में Nellai Royal Kings को चार विकेट से जीत मिली।

Ajitesh Guruswamy
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

उस मुकाबले से पहले Nellai Royal Kings टीम के कप्तान अरुण कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उसके बाद Lyca Kovai Kings की टीम बल्लेबाजी करती हुई 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 181 रनों का स्कोर खड़ा किया। उस दौरान Lyca Kovai Kings की तरफ से युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन 52 गेंदों पर सबसे अधिक 90 रन बनाए।

इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 15 गेंदों में बनाए 76 रन

182 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए Nellai Royal Kings की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। उस दौरान टीम के 20 वर्षीय युवा बल्लेबाज अजितेश गुरुस्वामी (Ajitesh Guruswamy) 60 गेंदों का सामना करते हुए 112 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली है, लेकिन उसमे से 76 रन उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों में बनाए हैं।

दरअसल, अजितेश गुरुस्वामी (Ajitesh Guruswamy) उस शतकीय पारी के दौरान 7 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के लगाए हैं। अगर हम उनके चौके और छक्के दोनों को जोड़ देते हैं तो उन्होंने 112 में से 76 रन सिर्फ 15 गेंदों में जड़ दिए हैं। अजितेश की उसी शतकीय पारी की वजह से Nellai Royal Kings की टीम 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर मैच जीतने में सफल रही।

भारत को मिला एमएस धोनी जैसा विकेटकीपर

अजितेश गुरुस्वामी (Ajitesh Guruswamy) सिर्फ 20 वर्षीय क्रिकेटर है जो अच्छी बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी करता है। भारतीय टीम को लंबे समय से एक ऐसे विकेटकीपर की आवश्यकता है जो महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कमी को पूरा कर सके। ऐसे में इंडियन सलेक्टर्स अजितेश को भारत के लिए खेलने का मौका दे सकता है, लेकिन उससे पहले उन्हें इस तरह की कई पारियां खेलनी होगी।

पंत-ईशान की बढ़ेगी चिंता

जब से महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है तब से भारत के लिए ज्यादातर ऋषभ पंत और ईशान किशन को खेलने का मौका मिला है। लेकिन उस दौरान कुछ मैचों को छोड़ दें तो इन दोनों विकेटकीपर ने फैंस को ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए हैं। इस वजह से टीम इंडिया को एक ऐसे विकेटकीपर की जरुरत है को लगातार अच्छी पारियां खेल सके। अगर अजितेश गुरुस्वामी (Ajitesh Guruswamy) लगातार बेहतर इनिंग खेलने में कामयाब होते हैं तो ऋषभ पंत और ईशान किशन की चिंता बढ़ सकती है, क्योंकि उनकी जगह अजितेश को मौका मिलना शुरू हो जाएगा।

error: Alert: Content selection is disabled!!