हरियाणवी के बाद सपना चौधरी ने भोजपुरी में मचाया धमाल, पवन सिंह के साथ मचाया गर्दा

पवन सिंह भोजपुरी उद्योग में हाईएस्ट पेड अभिनेताओं में से एक हैं और आज करोड़ों दिलों पर राज करते हैं। वह अपने गीत ‘लॉलीपॉप लागेलु’ के बाद प्रसिद्ध हुए और देश भर में उनके प्रशंसक हैं। अब, पवन लोकप्रिय हरियाणवी गायिका सपना चौधरी के साथ नजर आये हैं। इन दोनों का एक नया गाना ‘लहंगा लहक जाई’ रिलीज हुआ है, जो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सपना ने तरह-तरह के लहंगों में अपने कमाल के डांस मूव्स से सबका दिल जीत लिया।

Sapna Choudhary and Pawan Singh
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

‘लहंगा लहक जाई’ को शिल्पी राज और खुद अभिनेता ने गाया है। इसे धीरज बबुआं ने लिखा है और संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है। काम के मोर्चे पर, पवन सिंह की आगामी सूची में कई फिल्में हैं जैसे ‘धर्म’, ‘सिंह इज फायर’, ‘कैसे हो जाला प्यार’, ‘मेरा भारत महान’, ‘मेरा वतन’ और ‘हम हैं राही प्यार के’ ‘।

सपना और पवन सिंह के गाने को लोगों का मिल रहा स्नेह

गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है, जब हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने भोजपुरी गाने में काम किया है। इससे पहले वे खेसारी लाल यादव के साथ भी गाने मं डांस कर चुकी हैं।

सपना चौधरी और पवन सिंह का नया गाना लहंगा लहक जाई’ बुधवार को रिलीज किया गया और अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं। दोनों ही कलाकार काफी फेमस हैं और दोनों के फैंस ने इनकी जोड़ी को खूब सराहा है। बता दें कि ‘लहंगा लहक जाई’ गाने को वीवाईआरएल भोजपुरी (VYRL Bhojpuri) यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

कम उम्र में सपना ने संभाली परिवार की जिम्मेदारी

सपना चौधरी काफी कम उम्र से ही डांसिंग कर रही हैं। वे हरयाणा के साथ साथ पूरे देश में काफी फेमस हैं। डांसिंग के साथ साथ सपना सिंगिंग का भी शौक रखती हैं। साल 2008 में पिता के देहांत के बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी सपना के कंधों पर आ गयी थी, लेकिन वे घबरायी नहीं और आज उनकी सफलता सभी के सामने है।

error: Alert: Content selection is disabled!!