आज हम आपके लिए लेकर आये हैं एक सन सनी खेस खबर, जो पूरे देश में सुर्खियों में है और तहलका मचा रही हैं। यह खबर रेलवे और IRCTC से जुड़ी है। अभी तक कभी भी, किसी को भी अगर ऑनलाइन ट्रेन की टिकट बुक करनी होती है तो वह IRCTC से करता है। पर अब IRCTC को टक्कर देने अडानी ग्रुप भी मैदान में उतर रहे हैं।
IRCTC को कड़ी टक्कर देने को तैयार गौतम अडानी, रेलवे सेक्टर में ट्रेन की टिकटों की बुकिंग करेगी अडानी कंपनी। गौतम अडानी ने ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म ट्रेनमैन में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए एक शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किया हैं।
दरअसल, आपको बता दें कि अडानी इंटरप्राइजेज, इस कंपनी का अधिग्रहण अडानी डिजिटल लैब्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिए करेगी। अब ऑनलाइन ट्रेन बुकिंग एप्प के जरिए, ऑनलाइन ट्रेन बुकिंग का काम अडानी फर्म किया करेंगी।
अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज रेल टिकट बुकिंग सेगमेंट में बड़ा निवेश करने जा रही हैं। अडानी ग्रुप ने रेलवे सेक्टर में अपना सिक्का जमाने की शुरुआत ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग एप्प ट्रेनमैनके जरिए की है। इस ऑल इन वन ट्रेन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म के जरिए ट्रेन टिकट बुकिंग के अलावा, आप PNR स्टेटस, कोच की पोजीशन, ट्रेन का लाइव स्टेटस और सीट्स की उपलब्धता जैसी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
आपको बता दें कि ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए IRCTC ही सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म हैं। अब इस सेक्टर में अडानी ग्रुप के उतरने से चुनौती और बढ़ेगी। हालांकि, IRCTC ने इस बात को नकार दिया है। अडानी ग्रुप ने क्लियरट्रिप की हिस्सेदारी तो पहले ही खरीद ली थी। इसके अलावा अडानी ग्रुप फ्लाइट टिकट बुकिंग और कैब बुकिंग की सर्विसेस तो पहले से ही अपने अडानी वन एप्प के जरिए कर रहा है।