सर्दियों के दिनों में एसी पंखे या कूलर का कोई काम नहीं होता। इस दौरान लोग हीटर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई लोग सर्दियों के मौसम में एसी खरीदते हैं। सुनने में भले ही ये अजीब लगता हो, लेकिन ये लोग काफी फायदे वाला सौदा कर रहे होते हैं। ऐसे में सलाह है कि आपको भी अगर AC खरीदना है, तो सर्दियों के मौसम में ही खरीदें। इसका कारण भी हम आपको आगे बताने वाले हैं।
दरअसल, अगर आप सर्दियों के मौसम में असी खरीदते हैं, तो ये आपको आधे दामों में मिल सकता है, क्योंकि सर्दियों के सीजन में एसी की डिमांड ज्यादा नहीं रहती। ऐसे में कंपनी एसी के दाम घटा देती है। कुछ गिने चुने लोग, जिन्हें ये जानकारी होती है, वे ही ठंड के दिनों में एसी खरीदते हैं। तो अगर आप भी आने वाली गर्मियों में अपने घर एसी लाने का सोच रहे हैं, तो बिना देर किये अभी ही एसी ले आइये।
ऐसे में जो एसी आप 3-4 महीनों बाज ज्यादा कीमत देकर खरीदेंगे, वही एसी आपको अभी आधे दामों में मिल जायेगा और इससे आपको काफी मुनाफा होगा और आप एक के बजाय दो उपकरण घर ला पायेंगे। जानकारी के मुताबिक अगर आप सर्दियों के मौसम में एयर कंडीशनर खरीदते हैं, तो आप 20-30 हजार रूपये की सेविंग आराम से कर सकते हैं।
अगर आप एसी खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि सैमसंग के डेढ़ टन के 5 स्टार स्प्लिट इनवर्टर एसी पर फिलहाल बड़ी छूट दी जा रही है। सामान्य तौर पर 65,990 रुपये में बिकने वाला ये एसी सर्दियों में मौसम में यानी कि अभी 43 प्रतिशत छूट के साथ महज 36,999 रुपये में दिया जा रहा है।
गर्मियों के मौसम में एसी, पंखे कूलर जैसी चीजों की डिमांड काफी ज्यादा रहती है, जिस वजह से इनकी कीमतें भी ज्यादा होती है। गर्मी से परेशान लोगों को मजबूरन ज्यादा पैसे देकर ये चीजें खरीदनी पड़ती है, लेकिन अगर थोड़ी समझदारी दिखायी जाये, तो लोग सस्ते में काम निपटा सकते हैं।