अबरार अहमद का जीवन परिचय | Abrar Ahmed Biography in Hindi [Family, Net Worth, Wife]

Abrar Ahmed Biography in Hindi : अबरार अहमद का जीवन परिचय के बारे में फिलहाल बहुत कम लोगों को मालूम है। इसी वजह से हमने यह लेख तैयार किया है, जिसमे आपको अबरार से संबंधित सभी जानकारी मिलने वाली है। अबरार एक पाकिस्तानी क्रिकेटर है जो दाएं हाथ से लेग ब्रेक गेंदबाजी करता है। 9 दिसंबर 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अबरार ने डेब्यू किया है, जिसमे उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। इस वजह से वो लंबे समय तक चर्चा में रहे हैं, उस दौरान डेब्यू मैच में उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है।

Abrar Ahmed Biography in Hindi

अबरार अहमद अपने डेब्यू टेस्ट मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। उस दौरान जब अबरार गेंदबाजी कर रहे थे तब ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड टीम का कोई भी बल्लेबाज उनकी गेंद को नहीं पढ़ पा रहे हैं, जिस वजह से वो अपना विकेट फेंक रहे हैं। उस मुकाबले की पहली पारी में अबरार 7 विकेट हासिल किया। उसके बाद दूसरी इनिंग में भी उन्होंने 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। इस तरह डेब्यू मैच में अबरार कुल 11 विकेट झटकने में सफल रहे। यही कारण है कि हर फैंस अबरार अहमद का जीवन परिचय जानना चाहते हैं, इसी वजह से आगे इस आर्टिकल में हमने Abrar Ahmed Biography in Hindi के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश की है।

अबरार अहमद का जीवन परिचय | Abrar Ahmed Biography in Hindi

नाम (Name)अबरार अहमद (Abrar Ahmed)
जन्म तिथि (DOB)16 अक्टूबर 1984
जन्म स्थान (Birth Place)कराची, पाकिस्तान
उम्र (Age)24 वर्ष
लिंग (Gender)पुरुष
कद (Height)6 फीट
राष्ट्रीयता (Nationality)पाकिस्तानी
स्कूल (School)ज्ञात नहीं
कॉलेज (College)ज्ञात नहीं
शैक्षिक योग्यता (Educational Qualifications)ज्ञात नहीं
पेशा (Profession)क्रिकेटर
पिता का नाम (Father)नूर अहमद
माता का नाम (Mother)कोच
कोच (Coach)मुहम्मद मसरूर
धर्म (Religion)इस्लाम
शौक (Hobby)ज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित
पत्नी का नाम (Wife)नहीं है
संपत्ति (Net worth/Property)$5 मिलियन

अबरार अहमद कौन है? (Who is Abrar Ahmed)

जो लोग अबरार अहमद (Abrar Ahmed) के बारे में नहीं जानते हैं उनके मन में सबसे पहला सवाल चल रहा होगा कि अबरार अहमद कौन है? तो मैं आपको बता दूं कि अबरार पाकिस्तानी क्रिकेटर है जो दाएं हाथ से लेग ब्रेक गेंदबाजी करता है। इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में अबरार ने यह साबित कर दिया कि वो पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं। डेब्यू टेस्ट मैच की पहली पारी में अबरार ने जब इंग्लैंड के 7 बल्लेबाजों को आउट किया था, उसमे सभी खिलाड़ी उपरी क्रम के बल्लेबाज थे। इससे साफ नजर आ रहा है कि बल्लेबाजों के लिए अबरार की गेंद को पढ़ना बहुत मुश्किल हो रहा है।

अबरार अहमद का शुरुआती जीवन (Abrar Ahmed Early Life)

अबरार अहमद पाकिस्तानी क्रिकेटर है जिसका जन्म पाकिस्तान के कराची शहर में 16 अक्टूबर 1998 को हुआ था। अबरार का बचपन इसी शहर में गुजरा, लेकिन उसके बाद उनका परिवार कराची शहर छोड़कर शिंकियारी (Shinkiari) चले गए। शिंकियारी काराकोरम राजमार्ग पर एबटाबाद के समीप मनसेहरा के बाहरी क्षेत्र में मौजूद एक बहुत ही छोटा गांव है। शिंकियारी में पश्तो (Pashto) भाषा भी बोली जाती है, इसी वजह से अबरार को यह लैंग्वेज आती है। पश्तो भाषा सबसे अधिक अफगानिस्तान में बोली जाती है, लेकिन इसके अलावे पाकिस्तान में भी यह भाषा कई जगहों पर बोली जाती है।

अबरार अहमद के घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत

प्रथम श्रेणी क्रिकेट क्रिकेट : अबरार अहमद प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सिंध के लिए खेलते हैं और जब भी उन्हें खेलने का मौका मिला है तब उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की है। साल 2020 में अबरार को साउथर्न पंजाब (Southern Punjab) के विरुद्ध प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था, जिसमे उन्होंने कुल पांच विकेट झटके थे। उस मुकाबले की पहली पारी में अबरार तीन तथा दूसरी इनिंग में दो विकेट मिला था।

लिस्ट ए क्रिकेट : साल 2021 में श्रीलंका ए और पाकिस्तान शाहींस (Pakistan Shaheens) के बीच एक मैच खेला गया था। उस मुकाबले में अबरार अहमद को डेब्यू करने का मौका दिया गया था, जिसमे अबरार 5 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 23 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। इस तरह अबरार लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू करते हुए एक विकेट लेने में सफल हुए थे।

घरेलू टी20 क्रिकेट : अबरार अहमद घरेलू क्रिकेट में सबसे पहले टी20 में डेब्यू किया था, उसके बाद उन्हें प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। साल 2017 में जब पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) लीग खेला गया था। उस दौरान कराची किंग्स (Karachi Kings) और पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) के बीच खेले गए मुकाबले में अबरार अहमद को डेब्यू करने का मौका मिला था। उस मुकाबले में अबरार को कोई विकेट तो नहीं मिला था, लेकिन उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 22 रन खर्च किए थे।

अबरार अहमद के घरेलू क्रिकेट में आंकड़े

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में प्रदर्शन : अबरार अहमद का प्रदर्शन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बहुत ही शानदार रहा है। इसी वजह से उन्होंने सिर्फ 14 मैचों की 26 पारियों के दौरान 76 विकेट झटक चुके हैं। उस दौरान अबरार ने 25.56 की अच्छी औसत तथा 3.22 की शानदार इकॉनमी के साथ रन खर्च किया है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट के किसी एक मैच में अबरार अहमद की सबसे बेस्ट गेंदबाजी 63 रन देकर 11 विकेट रही है। अबरार इस फॉर्मेट में सात बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है, इसके अलावा दो बार 10 विकेट चटकाने में भी कामयाब हुए हैं।

लिस्ट ए क्रिकेट में प्रदर्शन : अबरार अहमद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में अच्छी गेंदबाजी करते दिखे हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में अब तक अबरार को मात्र 12 मुकाबलों में खेलने का मौका दिया गया है और उस दौरान उन्हें 11 पारियों में गेंदबाजी करते देखा गया है, जिसमे उन्होंने 17 विकेट अर्जित किया है। इस फॉर्मेट में अबरार का औसत 25.70 का रहा है, वहीं इकॉनमी 4.55 की रही है।

घरेलू टी20 में प्रदर्शन : अबरार अहमद साल 2017 में घरेलू टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन तब से लेकर अब तक उन्हें सिर्फ 17 मैचों में खेलने का मौका मिल पाया है। उस दौरान अबरार कुल 19 विकेट चटकाने में कामयाब रहे हैं। टी20 घरेलू क्रिकेट में अबरार का औसत 25.31 का रहा है, वहीं 7.63 की अच्छी इकॉनमी से रन खर्च किया है।

अबरार अहमद की संपति (Abrar Ahmed Net Worth/Property)

अबरार अहमद पाकिस्तान का युवा लेग स्पिन गेंदबाज है जिसकी आयु सिर्फ 24 साल है। अबरार को अब तक अधिक मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया है, इस वजह से उनकी कमाई भी फिलहाल कम है। 9 दिसंबर 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद अबरार लोगों की नजर में आए हैं, इससे पहले वो सिर्फ घरेलू क्रिकेट खेलते थे, जिस वजह से बहुत कम लोग उनके बारे में जानते थे। यही कारण है कि पहले उनकी आय कम थी। लेकिन अब इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद उनकी इनकम में बढ़ोतरी देखने को मिलेगा। वैसे वर्तमान में अबरार अहमद की टोटल नेट वर्थ 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर है।

अबरार अहमद पर विवाद (Abrar Ahmed Controversy)

अबरार अहमद बहुत ही शांत स्वभाव के खिलाड़ी है। घरेलू क्रिकेट में हमेशा उन्हें शांत देखा गया है, इस वजह से आज तक वो किसी विवाद में नहीं देखे गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच में भी वो बहुत शांत दिखे थे। इसी वजह से अब तक अबरार को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ है और उनके चाहने वाले भी यही उम्मीद कर रहे होंगे कि वो इस तरह के मामले में न पड़े। क्योंकि ऐसा होने से इसका बुरा असर अबरार के क्रिकेट करियर पर पड़ सकता है।

तो अब आपको अबरार अहमद का जीवन परिचय मालूम चल गया होगा। इस लेख में हमने अबरार अहमद से संबंधित अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश की है। उम्मीद करता हूं कि Abrar Ahmed Biography in Hindi के बारे में पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा। आगे जब भी अबरार अहमद के बारे में कोई नई जानकारी सामने आएगी, तो हम इस लेख को अपडेट कर देंगे। अब आपसे निवेदन है कि Abrar Ahmed Biography in Hindi के इस लेख को अधिक से शेयर कीजिए, ताकि हर क्रिकेट फैंस अबरार के बारे में जान सके।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें