इधर हार्दिक हुआ फ्लॉप, उधर उसके चेले ने मचाई तबाही, सिर्फ 25 गेंदों में ठोके 50 रन, छक्कों की लगाई झड़ी

भारतीय टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी धीरे-धीरे नीचे गिरती जा रही है। इसका नजारा वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेले गए 5 टी20 मैचों की श्रृंखला के दौरान देखने को मिला है। इस सीरीज में कप्तान हार्दिक अपनी बल्लेबाजी से सबको निराश किया है, इस वजह से टीम इंडिया वह श्रृंखला जीतने असफल नहीं है।

abhinav manohar and hardik pandya
WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

इस सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला रविवार को खेला गया, जिसमे वेस्टइंडीज ने भारत को 8 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। उस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या 18 गेंदों पर सिर्फ 14 रन बना पाए, जिसमे एक छक्का शामिल था। लेकिन अब हार्दिक के एक चेले ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की है।

हार्दिक के चेले ने खेली तूफानी पारी

भारत में इन दिनों Maharaja Trophy KSCA T20 2023 चल रहा है। इस टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला Mangalore Dragons और Shivamogga Lions के बीच खेला गया। उस मुकाबले में Shivamogga की टीम को 9 रनों से जीत मिली है। उस मैच के दौरान Shivamogga टीम के कई खिलाड़ियों ने अपनी प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता है।

बता दें कि Shivamogga Lions टीम के विस्फोटक बल्लेबाज अभिनव मनोहर ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की है। उस मैच में अभिनव सिर्फ 25 गेंदों का सामना करते हुए 50 रनों की तेज पारी खेली है जिसमे उनके बल्ले से एक चौका और 5 गगनचुंबी छक्का देखने को मिला है।

अभिनव मनोहर की उसी विस्फोटक पारी की बदौलत Shivamogga Lions की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 176 रन बनाने में कामयाब रही। उसके जवाब में Mangalore Dragons की टीम सिर्फ 167 रनों तक पहुंच पाई, जिस वजह से Shivamogga को 9 रनों के अंतर से जीत मिली है।

आईपीएल में गुजरात टीम का है हिस्सा

इंडियन प्रीमियर लीग में अभिनव मनोहर गुजरात टाइटंस के लिए हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलते हैं। इस लीग में अभिनव अब तक 17 मैचों की 13 पारियों के दौरान 18.5 की औसत और 140.51 की अच्छी स्ट्राइक रेट के साथ 222 रन बनाए हैं। आईपीएल में अभिनव मनोहर का सबसे बड़ा स्कोर 43 रनों का रहा है।

error: Alert: Content selection is disabled!!