अब गरीब भी खरीद लेगा Tata की ये कार, मात्र 2 लाख में मिल रहा खरीदने का मौका,
Tata Tigor भारत इस कंपनी की सर्वाधिक बिकने वाली कार में से एक रही है। ग्राहक मारुति सुजुकी वैगनआर और यहां तक कि स्विफ्ट की प्रतिद्वंद्वी टियागो की सुंदरता और डिजाइन के लिए पसंद करते हैं।
भारत के साथ-साथ विदेशों में भी लोगों के द्वारा Tata Tigor कार का खूब इस्तेमाल किया जा रहा है। भारत में बहुत सारे ऐसे लोग मौजूद है जो कोई कार खरीदना चाहते हैं
लेकिन पैसे ना होने की वजह से उनका यह ड्रीम पूरा नहीं हो पाता है। आज की इस लेख में Tata Tigor की इंजन, माइलेज, फीचर्स से संबंधित जानकारी दी गई है। इसके अलावा हमने यह भी बताया है कि आप यह कार सिर्फ 2 लाख रुपये में कैसे खरीद सकते हैं।
Tata Tigor कार में कंपनी ने 1.2-लीटर का 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया है जो 1199 cc का है। यह इंजन 3300 rpm पर 113 Nm का पीक टॉर्क और 6000 rpm पर 85 bhp का अधिकतम शक्ति उत्पन्न करने में सक्षम है।
कंपनी के द्वारा इस इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स भी दिया गया है। यदि आप चाहे तो AMT गियरबॉक्स भी चयन कर सकते हैं।
Tata Tigor कार की एक्स शोरूम कीमत 6.30 लाख से लेकर 8.95 लाख रुपये तक है। अब हर कोई इसकी नई कार नहीं खरीद सकता है। इस वजह से उनके पास सेकंड हैंड का ऑप्शन है।
इन दिनों OLX पर 2 लाख रुपये में Tata Tigor कार को लिस्ट किया गया है। यदि आपके पास ज्यादा पैसा नहीं है तो वो वहां से वह कार खरीद सकते हैं।
Tata is one of the biggest company of cars in India. Their gas engine cars are mainly famous for their safety and their durability.
Tata is one of the biggest company of cars in India. Their gas engine cars are mainly famous for their safety and their durability.
Tata is one of the biggest company of cars in India. Their gas engine cars are mainly famous for their safety and their durability.