अब गरीब भी खरीद सकता है Hero Electric Atria LX स्कूटर, कंपनी ने घटा दी इसकी प्राइस, 110 किलोमीटर की मिलेगी रेंज

Hero Electric Atria LX: बाजार में इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की भारी मांग है। हर आयु वर्ग के उपभोक्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहता है। इस क्षेत्र की तमाम बड़ी कंपनियां उपभोक्ताओं की मांग को ध्यान में रखते हुए नियमित रुप से अलग डिजाइन, फीचर्स और कीमत के साथ बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए मॉडल पेश कर रही हैं।

Hero Electric Atria LX

इसी कड़ी में हीरो ने भी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Electric Atria LX के नाम से पेश किया है। जो भी उपभोक्ता नया स्कूटर खरीदना चाहते हैं उनके लिए ये एक सौगात की तरह है। आईए हम आपको इसके फीचर्स, डीजाईन, कीमत संबंधी तमाम अहम जानकारी से अवगत कराते हैं।

Hero Electric Atria LX की डिजाइन

हीरो इलेक्ट्रिक अट्रिया एलएक्स (Hero Electric Atria LX) का लुक काफी मार्डन और आकर्षक है जो यंग जेनरेशन को काफी लुभाएगा। स्कूटर में एलईडी हेडलाइट और टेललाइट दी गई है जो रात के समय में पर्याप्त रौशनी देती है। ये स्कूटर मजबूत है और रोजमर्रा के कामों के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। उपभोक्ता नजदीकी बाजार से सामान आदि लाने के लिए इसका यूज कर सकते हैं।

Hero Electric Atria LX की बैटरी

हीरो इलेक्ट्रिक अट्रिया एलएक्स (Hero Electric Atria LX) की बैटरी 51.2V/30Ah है जो काफी मजबूत है। एक बार चार्ज करने के बाद 110 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती है। बैटरी के पूर्ण रुप से चार्ज होने में 3-4 घंटे का समय लगता है। इसकी क्षमता को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि एकबार चार्ज होने के बाद आसानी एक आम उपभोक्त 2-3 दिन तक इसका इस्तेमाल कर सकता है।

युवाओं की मौज

नियम के मुताबिक लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं पड़ती है। हीरो इलेक्ट्रिक अट्रिया एलएक्स एक लो-स्पीड स्कूटर है। इसलिए इसको चलाने के लिए भी लाइसेंस की जरुतत नहीं है। वैसे युवा जिनका लाइसेंस अभी नहीं बना है उनके लिए Hero Electric Atria LX एक तोहफे की तरह है। बता दें कि इसकी रफ्तार 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Hero Electric Atria LX की कीमत

बाजार में इस समय कई कंपनियों की इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है। सभी की कीमत में अंतर है। हीरो इलेक्ट्रिक अट्रिया एलएक्स (Hero Electric Atria LX) की कीमत पहले 70, 000 रखी गई थी, लेकिन अब इसकी कीमत घटाकर 60,000 रुपये कर दी गई है। ऑफर के बाद घटी कीमत इस स्कूटर को बाजार में मौजूद अन्य स्कूटर से सस्ता और उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद बनाती है।

x
WhatsApp चैनल ज्वाइन करें